Home छत्तीसगढ़ शिशु संरक्षण माह का आयोजन 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक

शिशु संरक्षण माह का आयोजन 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक

25
0
Spread the love

जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन आगामी 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। आज समय सीमा की बैठक के बाद आहूत जिला टीकाकरण कार्यबल की बैठक में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने इसकी समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के. तुर्रे ने बताया कि शिशु संरक्षण माह का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस दौरान नौ माह से पांच साल तक के सभी बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक छः माह के अंतराल में पिलाई जाएगी। जिले के लक्षित 75 हजार 994 बच्चों को यह खुराक पिलाई जाएगी। इसी तरह छः माह से पांच साल तक के सभी बच्चों के लिए सप्ताह में दो बार आयरन सिरप दी जाएगी। जिले में इस आयु के लक्षित 80 हजार 477 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान पांच साल तक के बच्चों का वजन लेकर अति कुपोषित बच्चों की जांच उपरांत उपचार किया जाएगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने शिशु संरक्षण माह को सफल बनाने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने पर बल दिया।