Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल से जैन समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट

राज्यपाल से जैन समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट

30
0
Spread the love

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में जैन संवेदना ट्रस्ट रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्यपाल को बताया कि जैन मतावलंबियों के आस्था के केन्द्र तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी में अधिसूचना के माध्यम से इको सेंसेटिव जोन अंतर्गत पर्यटन और अन्य गतिविधियों के लिए अनुमति दी गई है। सदस्यों ने कहा कि यह प्रावधान अहिंसामयी सिद्ध क्षेत्र की गरिमा के प्रतिकूल है। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल सुश्री उइके तथा उनके माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और सम्मेद शिखर जी को पवित्र अहिंसा जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित करने हेतु पहल का आग्रह किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने जैन समुदाय के लोगों की बातों को गंभीरता से सुना तथा अपेक्षित सहयोग के लिए प्रयास करने की बात कही।
इस अवसर पर श्री गजराज पगारिया, श्री विजय चोपड़ा, श्री महेन्द्र कोचर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।