Home छत्तीसगढ़ केंद्रीय योजनाओं से गांवों का विकास संभव : जगजीत सिंह भाटिया

केंद्रीय योजनाओं से गांवों का विकास संभव : जगजीत सिंह भाटिया

51
0
Spread the love

छुरिया। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलरगोंदी में लगातार सघन जनसंपर्क करते हुए केंद्र के महत्वाकांक्षी योजनाओं को बताते हुए कहा कि केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक गांव के हर घर शुद्ध जल पानी के लिए जलजीवन मिशन अंतर्गत गांव-गांव में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा राज्यांश नहीं देने के कारण ठेकेदारों को भुगतान नहीं पा रहा है, जिसके चलते कार्य अधूरा छोड़ ठेकेदार भाग रहे है। वही प्रधानमंत्री आवास योजना में भी राज्यांश न देने की वजह से गरीबों की आशियाना छीनने की काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मुलभुत और जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने 15वें वित्त की राशि का खुलकर दुरुपयोग किया जा रहा। राज्य में जिला खनिज मद का भी अपनों के बीच बंदरबाट कर रही है। साथ ही आलोक मिश्रा, हेतराम साहू, संजय सिन्हा, कांता साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, गिरधर वर्मा, ललित यादव, रामदास वर्मा, केवलराम साहू, नागेश्वर भारतद्वज, खोरबहरा चंद्रवंशी, पलटू निषाद, धनुष पाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।