Home देश आतं‎कियों की तलाशी में जुटे ड्रोन और पैरा कमांडो

आतं‎कियों की तलाशी में जुटे ड्रोन और पैरा कमांडो

52
0
Spread the love

जम्मू । आतंकवादियों की तलाशी के लिए जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों का व्यापक अभियान जारी है। इस ‎सिल‎सिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेरने का दावा किया है। आतंकियों की तलाशी के लिए इजराइल के हेरोन ड्रोन की मदद ली जा रही है। 15 कोर कमॉडर और जीओसी विक्टर फोर्स पूरे ऑपरेशन की करीब से निगरानी कर रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत यूं ही व्यर्थ नहीं जाने देंगे, आतंकियों के खात्मे के लिए अत्याधु‎निक हथियार और उपकरण इस्तेमाल ‎किये जा रहे हैं। बता दें कि अनंतनाग में बुधवार को हुई मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उनके कंपनी कमांडर मेजर आशीष धोंचक (19 आरआर से) और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजामिल भट और एक राइफलमैन शहीद हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि कोकेरनाग के गडोले में सुरक्षा कर्मियों ने एक स्थानीय आतंकवादी उज़ैर खान सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेरा हुआ है। सेना ने उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेर लिया है। अभियान को रात के समय घना अंधेरा होने के कारण रोक दिया था, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए इलाके में कड़ी घेराबंदी की गई थी ताकि कोई भी आतंकवादी घेराबंदी से भाग न सके।