Home अन्य निगम में कुत्तों के आतंक से निजात की कोई व्यवस्था नहीं गया...

निगम में कुत्तों के आतंक से निजात की कोई व्यवस्था नहीं गया नगर में पागल कुत्ता को लोगो ने मिलकर मार डाला, पार्षद ने कहा आवारा कुत्तों के लिए तत्काल कोई व्यवस्था हो

202
0
Spread the love

दुर्ग। शहर में नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों व जानवरों को पकड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है जिसके कारण गली मोहल्ले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है ताजा घटनाक्रम में गया नगर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से एक पागल कुत्ते के आतंक से रहवासी बेहद परेशान थे उक्त कुत्ते ने कई गायों व अन्य जानवरों को काट दिया था और अब बड़ों व बच्चो को भी काटने के लिए दौड़ने लगे थे जिससे बड़ी मुश्किल लोगो ने अपने आप को बचाया किंतु इसकी जानकारी निगम को देने पर भी निगम अधिकारियों द्वारा कोई व्यवस्था नही होने की बात कहते हुए हाथ खड़े कर दिया गया तब भयभीत लोगों ने आज स्वयं मिलकर पागल कुत्ते को मार डाला और दफन कर दिया तथा इस दिशा नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नही किए जाने पर नाराजगी प्रकट किया है।
इस संबंध में क्षेत्र की पार्षद लीना दिनेश देवांगन में महापौर सहित निगम प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की समस्या से सभी वार्ड के लोग पीड़ित है इसलिए कुत्ते की समस्या से निजात दिलाने नगर निगम की जिम्मेदारों को तत्काल कोई व्यवस्था करनी चाहिए इस प्रकार की शिकायत आए दिन नागरिकों द्वारा की जा रही है किंतु आवारा कुत्तों को पकड़ने व रोकथाम के लिए कोई भी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे साबित होता है कि नगर निगम की कार्यशैली कितना संवेदनहीन है और इसका खामियाजा अब नागरिकों को भुगतना पड़ रहा हैं यही कारण है की लोग अब नियम कानून अपने हाथ में लेकर अपने व बच्चो के सुरक्षा के लिए कुत्तों को मारने से गुरेज नहीं कर रहे है वार्ड लीना दिनेश देवांगन ने आगे कहा कुत्तों व आवारा पशुओं से संबंधित शिकायते सभी वार्डो में है फिर भी निगम द्वारा कुत्तों को पकड़ने आतंक मचाने वाले जानवरों को पकड़ने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण नागरिक परेशान है इसके महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त को चिंता करते हुए तत्काल कोई व्यवस्था करनी चाहिए।