रायपुर।
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं,भाजपा ने पहले ही अपने प्रत्याशी के रूप में दो बार महापौर रह चुके और 2019 में सांसद निर्वाचित हुए सुनील सोनी का नाम घोषित कर दिया है। वहीं, अब कांग्रेस ने भी अपनी ओर से युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। आकाश शर्मा वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं और इससे पहले एनएसयूआई में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।