Home छत्तीसगढ़ विधायक आशीष छाबड़ा ने बिजाभाठ सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया

विधायक आशीष छाबड़ा ने बिजाभाठ सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया

215
0
Spread the love

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बिजाभाठ धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया विधायक आशीष ने निरीक्षण के दौरान किसानो से बातचीत कर धान खरीदी केन्द्र के बारे मे पूछा जिसमे उपस्थित किसानो ने संतोष व्यक्त किया विधायक आशीष छाबड़ा ने सेवा सहकारी समिति से धान खरीदी के सम्बंध में जानकारी ली जिसमे समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि समिति ने कुल अठारह हजार आठ सौ पच्चीस क्विंटल धान खरीदी की है जिसमे मोटा-पतला तथा सरना धान शामिल है,सेवा सहकारी समिति के पास पर्याप्त मात्रा में धान खरीदी की बोरी उपलब्ध है,तथा धान धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है,विधायक आशीष छाबड़ा ने सामिति प्रबंधक को किसानो के साथ उचित बर्ताव तथा सहयोग करने हेतु निर्देशित किया तथा विधायक आशीष छाबड़ा ने पूर्व दिवस में नवीन सेवा सहकारी समिति मौलीभाठा का भी औचक निरिक्षण किया था तथा सामिति प्रबंधक को किसानो को सहयोग हेतु निर्देशित किया इस दौरान मंगत साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, प्रवीण शर्मा पूर्व सरपँच भेड़नी,मोहित साहू,महानंद यादव,मोहन साहू सहित ग्रामवासी,किसानगण उपस्थित रहे