Home छत्तीसगढ़ सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में 1 लाख 67 हजार नगद की चोरी

सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में 1 लाख 67 हजार नगद की चोरी

127
0
Spread the love

बालोद बिग ब्रेकिंग

जिले के डौंडीलोहारा में स्तिथ सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में 1 लाख 67 हजार नगद की चोरी…….चोरों ने पेटी सहित उड़ा ले गए पैसे…… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी…… शराब दुकान के सेल्समैन व कर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने….. मिली जानकारी डौंडीलोहारा सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में बीती रात 2 अज्ञात आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़ 1 लाख 67 हजार से अधिक की नगद रकम उड़ा ले गए……. घटना सुबह तड़के 3 से 4 बजे के बीत की बताई जा रही है…… उक्त दोनों अज्ञात आरोपीयों की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं……. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस व आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुच आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं…….. एएसपी डीआर पोर्ते ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल कर लोगो से अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में अपील की हैं……